पाकिस्तान की हो रही बेइज्जती, रूस ने भी किया भारत का समर्थन, कही ऐसी बात पाक के उड़े होश

कश्मीर पर भारत के कदम से पाकिस्तान रो रहा है. अपना सर पीट रहा है. दुनिया के तमाम देशों से मदद की गुहार लगा रहा है. लेकिन कोई भी देश पाकिस्तान की सुनने को तैयार नहीं है. इस बीच रूस से भी पाकिस्तान को झटका लगा है. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फैसले पर भारत सरकार का समर्थन किया है.

रूस ने भारत के इस कदम को संवैधानिक बताया है. रूस के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि मॉस्को को उम्मीद है कि भारत औरु पाकिस्तान क्षेत्र में शांति बनाए रखेंगे. रूस ने कश्मीर पर भारत के कदम का समर्थन किया है और कहा है कि इसको लेकर किए गए बदलाव भारतीय संविधान के ढाँचे के तहत हैं.

साथ ही रूस ने भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील भी की. शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में रूस के विदेश मंत्री ने कहा, ‘मॉस्को उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान नई दिल्ली द्वारा जम्मू-कश्मीर के दर्जे में किए गए बदलाव के कारण क्षेत्र में स्थिति को जटिल नहीं होने देंगे.’

पाकिस्तान लगातार भारत के इस फैसले को असंवैधानिक बताते हुए धमकी दे रहा है. ऐसे में रूस के इस बयान से पाकिस्तान की नींद उड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.