बंगलुरू में हार के बाद सबको याद आ रहे हैं चहल और कुलदीप

बंगलुरू में हार के बाद सबको याद आ रहे हैं चहल और कुलदीप :– कुलचा के नाम से प्रसिद्ध भारत की यह स्पिन जोड़ी बीते करीब दो वर्ष से भारतीय टीम की जीत की प्रमुख खेवनहार रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में प्रतिभावानों को मौका देकर भारत ने मोहाली मैच तो जीता लेकिन जो अपमानजनक पराजय बंगलुरू में नौ विकेट की मिली वो हर किसी को टीस दे रही है।

8वीं 10वीं 12वीं पास के लिए इन पदों पर निकली है जबरदस्त भर्ती, प्रति महीना वेतन होगा 30000 से भी ज्यादा

बेरोजगारों के लिए विभिन्न पदों पर निकली है जबरदस्त भारती आज ही करें आवेदन

कुलदीप यादव और यजुवेन्द्र चहल के स्थान पर टीम में प्रमुख स्पिनर के रूप में वाशिंगटन सुंदर और क्रुनाल पांड्या को शामिल किया गया है जबकि रविन्द्र जडेजा तीसरे स्पिन गेंदबाज हैं पर उनको विशुद्ध हरफनमौला के तौर पर टीम में जगह दी हुई है।

वाशिंगटन सुंदर एक अच्छे गेंदबाज हैं और उनकी लैंग्थ व लाइन भी किफायती रही है लेकिन विकेट लेना अभी उनको सीखना होगा। वहीं क्रुनाल पांड्या बतौर बल्लेबाज एक अच्छे हिटर माने जाते हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आती है जो कि कुलदीप या चहल में थी।

जब टीम द्वारा 135 रनों का लक्ष्य दिया जाए तो उस वक्त टीम को क्या जरूरत होती है, इस बात का अभाव वाशिंगटन और क्रुनाल दोनों की ही गेंदबाजी में साफ देखा जा सकता था।

बंगलुरू में विकेट निकालकर ही भारत मैच में वापसी कर सकता था लेकिन क्रुनाल पांड्या ने सही लैंग्थ को तो पकड़ा ही नहीं बल्कि अपने 3.5 ओवरों में 40 रन लुटाकर टीम को बिना संघर्ष हार की ओर धकेल दिया। वाशिंगटन सुंदर ने अपने चार ओवरों में 27 रन दिए जो कि 6.75 रन प्रति ओवर की दर से थे जो कि कोई विशेष प्रीावशाली गेंदबाजी नहीं मानी जा सकती है जबकि दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज तबरेज़ शमसी ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर एक विकेट भी निकाला था। दक्षिण अफ्रीका के दूसरे फिरकी गेंदबाज व्योर्न फॉर्च्यून ने अपने फेंके तीन ओवरों में मात्र 19 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले जो कि उनकी काबिल गेंदबाजी का उदाहरण थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.