इन शानदार बाइक के बारे में जानिए कि क्या क्या फीचर है

TVS Apache RR 310

कीमत: Rs 2.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली)
इंजन क्षमता: 312 सीसी
अधिकतम पॉवर: 33 बीएचपी
अधिकतम टॉर्क: 27.3 एनएम

TVS की अब तक की सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल एक महीने पहले लॉन्च हुई थी और ये शौकीनों के बीच काफी तेज़ी से फेमस हो रही है. इसका 312 सीसी का reverse inclined engine Dominar से कम पॉवर और टॉर्क उत्पन्न करता है लेकिन इसके हलके वज़न के चलते RR 310 ज्यादा बेहतर परफॉर्म करती है. इसके किसी भी ओनर ने अभी तक इसके टॉप-स्पीड के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इसका प्रोमो विडियो एक झलक देता है!

KTM Duke 390

कीमत: Rs 2.38 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली)
इंजन क्षमता: 373 सीसी
अधिकतम पॉवर: 42 बीएचपी
अधिकतम टॉर्क: 37 एनएम

 

इसका अतिरिक्त वज़न के बाद भी नयी Duke 390 दमदार परफॉरमेंस देती है. ये ज़बरदस्त दिखती है और एक गोली की तरह तेज़ है! RC390 वाले इंजन के साथ अपराइट सीटिंग थोड़ा मुश्किल जान पड़ती है लेकिन ये बाइक 164 किमी/घंटे तक का आंकड़ा छू सकती है. इस कीमत पर Duke 390 सच में एक बढ़िया डील है और राइडर को सदैव एक मुस्कान के साथ छोड़ जाती है.

 

Hyosung GT250R

कीमत: Rs 3.08 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली)
इंजन क्षमता: 249 सीसी
अधिकतम पॉवर: 28 बीएचपी
अधिकतम टॉर्क: 22 एनएम

GT250R इस लिस्ट में सबसे पुराना मॉडल है और ये इंडिया में 2012 से ही उपस्थित रहा है पॉवर और टॉर्क के मामले में इसका 249 सीसी इंजन उतना आकर्षक नहीं है. ये यहाँ इकलौती ऐसी मोटरसाइकिल है जिसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है. इस सब के बावजूद, टॉप स्पीड के मामले में GT250R आश्चर्यजनक रूप से ऊंचे आंकड़े छूने में कामयाब होती है. इसके ओनर इस बाइक के साथ 165 किमी/घंटे की रफ़्तार से ज्यादा तेज़ जा चुके हैं. GT250R भी एक बड़ी बाइक का एहसास देती है और इसका इंजन इसके रूखेपन और वाइब्रेशन के लिए जाना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.