गो एएमटी से जुड़ी जानकारियां आईं सामने

एएमटी वर्जन से जुड़ी नई जानकारियां सामने आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 3.90 लाख रूपए से चार लाख रूपए के बीच होगी। डैटसन रेडी-गो की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी डिलीवरी 23 जनवरी 2018 से शुरू होगी।

डैटसन रेडी-गो एएमटी केवल टॉप वेरिएंट में मिलगी। इस में ड्राइवर साइड एयरबैग भी आएगा। जानकारी मिली है कि इस में कहीं भी एएमटी बैजिंग नहीं दी जाएगी। इसका केबिन पहले की तरफ ऑल-ब्लैक लेआउट में होगा।

रेडी-गो एएमटी में रेनो क्विड वाली 5-स्पीड ईजी-आर एएमटी यूनिट मिलेगी। क्विड में एसी कंट्रोल के नीचे के तरफ डायल-टायप एएमटी गियर सिलेक्टर दिया गया है, जबकि रेडी-गो में फ्लोर माउंटेड गियर लेअर दिया गया है। रेडी-गो एएमटी में क्रीप फंक्शन और मैनुअल मोड फीचर मिलेंगे, जिनका अभाव क्विड में खलता है।

रेडी-गो एएमटी में ब्लूटूथ इनेबल ऑडियो सिस्टम मिलेगा, यह फीचर 0.8 लीटर स्पोर्ट और 1.0 लीटर गोल्ड एडिशन में दिया गया है। इस में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और की-लैस एंट्री फंक्शन भी मिलेंगे। ये सभी फीचर रेडी-गो के टी वेरिएंट में दिए गए हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

  • इंजन क्षमता: 1.0 लीटर आई-सेट
  • पावर: 68 पीएस
  • टॉर्क: 91 एनएम
  • गियरबॉक्स: 5-स्पीड एएमटी

Leave a Reply

Your email address will not be published.