तेजस्वी यादव ने कहा, इस वजह से नीतीश कुमार पीएम बन सकते हैं, जाने वजह

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है और यह तंज उन्होंने गुरुवार को राज्य के दरभंगा जिले से शुरू हुई अपनी ‘बेरोजगारी हटाओ और आरक्षण बढ़ाओ’ यात्रा पर की है।

लालू यादव की राजनीतिक विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश एससी/एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने के केंद्र सरकार के 13 सूत्री रोस्टर के खिलाफ आवाज नहीं उठाने के लिए प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

विपक्षी की भूमिका को निभाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा ‘नीतीश कुमार आरक्षण खत्म करने की बीजेपी की गहरी साजिश में शामिल रहे हैं। अगर आप रोस्टर के खिलाफ नहीं बोलते हैं और आरएसएस का भगवा जामा पहनते हैं तो आपको इसके लिए पुरस्कृत किया जाएगा और प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।’

राजद नेता तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव से पहले अपनी स्थिति मजबूत करते हुए इन दिनों आरक्षण और बेरोजगारी को लेकर ‘बेरोजगारी हटाओ और आरक्षण बढ़ाओ’ यात्रा पर है और इसी यात्रा पर तेजस्वी यादव का तंज अपने चाचा नीतीश कुमार पर ईनाम के तौर पर प्रधानमंत्री बनने पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.