नींबू के 10 गजब का फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे⁠⁠⁠⁠

  1. मुँह धोने के लिए निम्बू का उपयोग करने से मुँह से दुर्गन्ध नहीं आती है.
  2. हर दिन सुबह गुनगुने गर्म पानी में निम्बू का रस और शहद मिलाकर पीने से शरीर का वजन नियंत्रित रहता है.
  3. बालों में निम्बू के प्रयोग से रुसी से छुटकारा मिलता है.
  4. निम्बू का प्रयोग एसिडिटी से छुटकारा दिलाता है.
  5. इसके उपयोग से दांतों की सफेदी बरकरार रहती है.
  6. निम्बू हमारे शरीर में विटामिन सी की कमी नहीं होने देता है. और विटामिन सी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है.
  7. निम्बू काटकर इसकी फांकों में नमक और काली मिर्च भरकर चूसने से गैस की समस्या में लाभ होता है.
  8. दो चम्मच मधु और दो चम्मच निम्बू का रस मिलाकर गर्म पानी में पीने से पेट दर्द कम हो जाता है.
  9. निम्बू का नियमित उपयोग खून साफ करने में मदद करता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.