सेक्सी लुक कैसे पायें

ठंड के दिनों में रात को सोते समय नाभि में 1-2 बूंद सरसों का तेल लगाने से नाभि का सौंदर्य बढ़ जाता है ।

2. गरमी के दिनों में सुबह-शाम नाभि में नारियल का तेल लगाने से शरीर को ठंडक मिलती है तथा नाभि सुंदर हो जाती है ।

3. थोड़ी सी मुलतानी मिट्टी, दो बूंद नींबू का रस और दो बूंद बादाम का तेल – तीनों को गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट बना लें । स्नान के 15 मिनट पहले यह पेस्ट नाभि पर लगाएं । स्नान के समय इसे धो डालें । कुछ दिनों तक यह प्रयोग करने से नाभि का कालापन दूर हो जाता है ।

4. पके पपीते की छोटी-छोटी स्लाइस लेकर नाभि पर रगड़ने से नाभि का कालापन दूर हो जाता है ।

5. नाभि में अधिक कालापन होने पर उबला आलू मसलकर नाभि पर रगड़ें । नाभि का कालापन दूर हो जाएगा ।

  • हाते समय नियमित रूप से नाभि की सफाई अवश्य करें । रोजाना ऐसा करने से धीरे – धीरे आपकी नाभि साफ सुथरी होकर चमकने लगेगी |
  • नहाने के बाद सूखे तौलिये से नाभि को ठीक से सुखाएं । ऐसा करने से गन्दगी नहीं जमेगी और सोप भी जो रह जाती है वह हट जायेगी |
  • गरमी के दिनों में सुबह-शाम नाभि को पानी से अवश्य साफ करें । इससे पसीने की दुर्गंध निकल जाती है ।
  • नाभि पर मेकअप करने या फैंटेसी कलर लगाने के बाद रात्रि में सोते समय इसे क्लीजिंग मिल्क मे अवश्य साफ करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.