जानिए होठों को सुंदर कैसे बनाएं आसान तरीके से

गोरे तो होते हैं लड़कियां लेकिन कुछ लोगों के होठ  फट जाते हैं कुछ लोगों के होठों में कालापन आ जाते हैं और इन सब चीजों से आप परेशान हैं तो इन टिप्स को आजमाइए ।

  1. होठों पर ग्लिसरीन, मलाई, घी, तेल इत्यादि लगाते रहें, उन्हें रूखा न रहने दें।
  2. सर्दियों में विशेषतया होंठों को रूखा न रखें, उन्हें चबाएं या काटें नहीं।
  3. सोते वक्त रोज़ रात को नाभि में तेल डालें, इससे आपके होंठ नहीं फटेंगे व काले भी नहीं होंगे। यह एक अचूक उपाय है व होंठों की खूबसूरती का गंहरा राज़ भी। स्वयं आज़माकर देख लीजिए।
  4. घटिया किस्म की व पुरानी लिपस्टिक न लगाएं।
  5. होंठों के बाहरी तरफ़ नींबू के छिलके में मलाई लगाकर आहिस्ताआहिस्ता होंठों पर मलें। होंठ चमक उठेगे, गुलाबी व मुलायम हो जाएंगें।
  6. हल्का गुनगुना घी होठों के रूखेपन को दूर करने में अति लाभदायक होता है।
  7. एलर्जी पैदा करने वाले सौन्दर्य प्रसाधन का प्रयोग न करें व सोते समय लिपस्टिक होंठों से उतारना न भूलें।
  8. जो स्त्रियां ज्यादा सिगरेट का सेवन करती हैं उनकी त्वचा ज्यादातर रूखी व होंठ काले होने लगते हैं। दांत भी अपना सौन्दर्य खोने लगते हैं। अतः सिगरेट की लत से बचे।
  9. होंठों पर लिपस्टिक ज्यादा गाढ़ी व दबाकर लगाने की बजाय हल्के हाथों से लगाएँ।
  10. जहां तक हो सके दूसरों की लिपस्टिक इस्तेमाल न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.