INDvNZ: भारतीय टीम के चयन से खुश नहीं है आकाश चोपड़ा, कहा इसे मिलना चाहिए था मौका,

INDvNZ: – न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से 25 फरवरी के बीच पहला टेस्ट वेलिंगटन में और 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच हेगले ओवल क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

लोकेश राहुल के बाहर होने पर बोले आकाश

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर केएल राहुल को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि केएल राहुल का टेस्ट टीम में चयन ना होना काफी आश्चर्यजनक है। उन्होंने एशिया के बाहर 3 शतक ठोके हैं। राहुल के प्रतिभा, तकनीक और संयम पर कभी कोई प्रश्न नहीं रहा है। बात सिर्फ फार्म की थी और अब जब राहुल बेहतरीन फार्म में हैं। तब उन्हें फिर से मौका क्यों नहीं मिला है।

भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (Captain), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत(विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.