आजकल के युग में कौन नहीं चाहता अच्छा जीवन साथी और अच्छे जीवनसाथी पाने के लिए चमत्कारी उपाय करे तो आपके जीवन साथी अच्छे और अच्छे परिवार सेे मिल सकते. आजकल सावन का ज्यादा जुनून और जोश भरा हुआ है और आप के चमत्कारी उपाय करते हैं तो भोले बाबा प्रसन्न होकर आपके जीवन साथी अच्छे मिल सकते हैं.
शादी तो हिंदू धर्म का एक पवित्र बंधन है. और शादी एक प्यार का रिश्ता बना होता है. हर ताकत से लड़ने का उसे हिम्मत मिलता है. और शादी एक दूसरे परिवार का बंधन होता है जो साथ निभाने का वादा होता है.
चलिए जान लेते हैं कि कौन सा उपाय करने से अच्छी जीवनसाथी मिल सकते हैं.
सावन के महीने में शिव पार्वती मंदिर में 108 बेलपत्र पर चंदन को घोलकर चमेली के कलम से उसमें राम राम लिखिए और शिव भगवान पर चढ़ाए और साथ में पानी भी डाले पानी का धारा टूटना नहीं चाहिए. जिस समय आप भोले भगवान पर बेलपत्र चढ़ा रहे हैं तब उसी समय जल डालते रहिएगा दोनों साथ में होना चाहिए. एक चीज का ध्यान रहे आप को बेलपत्र 108 बार में चढ़ाना है और चढ़ाते समय ओम नमः शिवाय बोलने ना भूले.
अगर आपको न्यूज़ पसंद आए तो सब्सक्राइब करने बिल्कुल ना बोले ताकि आने वाली न्यूज़ की जानकारी आप आसानी से ले पाएंगे. और शेयर भी आप कर सकते हैं.