स्त्रियों को आधार भी कहा जाता है और उनकी आदतों के हिसाब से ही पुरुष का जीवन निर्माण होता है और पुरुष जीवन मे आगे बढ़ सकता है। औरतों की ऐसी ही 3 आदतों को हम आज आपको बताने वाले है जिन्हें अगर कोई स्त्री अपनाती है तो यकीनन उसके जीवन मे मौजूद पुरुष का जीवन स्वर्ग हो जाता है। और तो और, परिवार में भी सुख समृद्धि बनी रहती है
जल्दी उठना तो सभी के लिये अच्छा कहा गया है। डॉक्टर और शास्त्रों में भी इसके फायदे लिखे गए हैं पर आज की रूटीन लाइफ में ये बेहद मुश्किल है। लोग देर रात तक जागते हैं और सुबह उठने में आनाकानी करते हैं। ऐसे में भी यदि कोई स्त्री जल्दी उठती है तो यकीन मानिए घर सम्भालने में बेहतर होग। इसी के साथ जल्दी उठने से स्त्री को भी परिवार के साथ सुबह नाश्ते पर कुछ वक्त मिल पाता है और नाश्ता बेहतर हो तो पुरुषों का पूरा दिन बेहतरीन गुजरता है
गुस्सा एक बुरी आदत के रूप में जाना जाता है और साथ ही साथ कहा गया है कि गुस्से में इंसान आपा खो देता है, यही नही गलत सही की पहचान भी भूल जाता है। शादी के पश्चात पति पत्नी में तमाम बातों को लेकर नोक झोंक होती है और उन सभी नोक झोक को अगर पकड़ के बैठा जाए तो बाते लम्बी खींच कर क्लेश का रूप ले लेती हैं। ऐसे में, जो औरते ऐसे वक़्त पर धैर्य से काम लेती हैं और क्रोध की बजाय ठंडे दिमाग से समस्याओं को हल करती हैं, वो किसी भी परिस्थिति से परिवार को निकालने में सक्षम होती है.
वही एक अंतिम और सबसे महत्त्वपूर्ण बात. जिस भी महिला की इच्छाए सीमित होती है और जो भी ये बात समझती है कि जितनी चादर हो उतने ही पाँव पसारने चाहिए तो उसके पति की उन्नति और भी अधिक तेजी के साथ में होती है और उसकी किस्मत को बदलकर के ही रख देती है.