बारिश के मौसम ने कई जगह भारी तबाही मचा रखी है। कई ऐसे शहर है जो बाढ़ की वजह से पानी पानी हो गए है। ऐसे में बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटों में अधिकांश जगहों पर भारी बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 24 घंटे इन जिलों के लिए भारी पड़ सकते है। साथ ही चेतावनी जारी की गई है।
इन 9 जिलों पर भारी बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से येलो अलर्ट जारी कर बताया गया है कि किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, कटिहार और पूर्णिया जिलों में एक दो जगहों पर भारी बारिश होगी। इन जिलों के अलावा बाकी भागों में भी एक दो जगहाें पर वज्रपात होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून की ट्रफ रेखा अभी पटना से होकर गुजर रही है। इसका असर सूबे के मौसम पर पड़ा है। रविवार की सुबह से ही पटना सहित कई जिलों में खूब बारिश हुई। हालांकि दोपहर बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली और शाम होते ही तेज धूप निकल आई।
जमुई में 32 मिमी, बक्सर में 21.5 मिमी, सीतामढ़ी में 23 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे पहले पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक बारिश कटोरिया में 77 मिमी, शेखपुरा में 74 मिमी, मखदुमपुर में 61 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिम बंगाल व उसके आसपास चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है। इस वजह के चलते अभी कुछ जगहों पर बारिश होने के पूरे आसार दिख रहे है।
राज्य के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को काली घटा छायी रही। पटना का अधिकतम तापमान 32.2, गया का 33.4, भागलपुर में 34 जबकि पूर्णिया में 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले 48 घंटों तक अधिकतम पारे में बदलाव के कोई आसार नहीं हैं।