शादी भारतीय समाज में कोई एक सम्बन्ध भर नही होती है बल्कि दो लोगो का मिलन होता है और ये दोनों ही लोग जब शादी करते है तो एक दुसरे का हर अच्छे बुरे वक्त में हर समय साथ देने का वादा तक करते है और उसे काफी हद तक निभाते भी है ये तो हम लोग अपने ही समाज में देखते है. मगर आज हम जिस सम्बन्ध में बात कर रहे है वो थोड़ी सी अलग है और वो महिलाओं से जुडी हुई है जो बताएगी कि किन राशियों की महिलाये अपने पति पर सर्वस्व न्यौछावर कर देती है.
ये चार राशियाँ होती है सिंह, मेष, मीन और मकर राशि. इन चार राशियों की महिलाओं की जिस भी व्यक्ति से शादी होती है उससे ये 99 परसेंट तक रिश्ता निभाती है और उसके लिए अपनी जान छिड़कती है, अपने पति के लिए न सिर्फ सब कुछ कर जाती है बल्कि उसे देव मानती है.
सिंह राशि पर सबसे पहले आये तो इन्हें कभी भी पैसे का लोभ लालच नही होता है. ये अपने सम्पति तक पति के नाम कर देती है और पति की छत्र छाया में ही जीवन व्यतीत करना पसंद करती है. अगर बात करे मेष राशि वाली महिलाओं की तो ये काफी आक्रामक किस्म की होती है और पति पर कोई भी आंच आये तो सबसे आगे ये जाकर के भिड जाती है.
अब अगर बात करे हम मीन और मकर राशि की बीवियों की तो ये दोनों ही एक तरह की होती है. ये समर्पण के लिए जानी जाती है. अक्सर इनके पति इनके भोलेपन या फिर समर्पण को तरजीह नही देते है लेकिन फिर भी ये अपने पति के लिए बेहद ही समर्पित किस्म की माने जाती है और जीवन उनके नाम कर देती है. ये महिलाये काफी धार्मिक प्रकृति की भी मानी जाती है.