अब हर गाँव और कस्बो में भी हो सकेगा कोरोना टेस्ट, सरकार ने लॉन्च की मोबाइल लैब

बताया जा रहा है कि इस मोबाइल लैब में एक दिन में कोरोना वायरस के RT-PCR तकनीक से 25 टेस्ट और ELISA तकनीक से 300 टेस्ट किये जा सकते है | इतना ही नहीं इस मोबाइल लैब से HIV और टीबी के टेस्ट भी किये जा सकते है |
सरकार का लैब को लेकर कहना है कि ये खासतौर पर उन इलाको में काम आएगी, जहाँ लैब की सुविधा मौजूद नहीं है | इससे साफ़ है कि ये लैब गाँवों और छोटे कस्बो में कारगर साबित होगी  |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि फरवरी के माह में हमारे देश में केवल 1 ऐसी मोबाइल लैब थी, लेकिन अब 953 ऐसी लैब है | जानकारी के अनुसार इनमे से 700 लैब सरकारी है, इन लैब का मुख्य उद्देश्य देश में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाना है |
सरकार का कहना है की इस लैब की मदद के देश के दूर दराज के इलाको में टेस्टिंग की जायेगी | साथ ही ऐसे इलाके जहाँ लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे इलाको में ये कारगर साबित होगी | जानकारी के लिए बता दे ICMR ने लक्ष्य रखा है कि जून के अंत तक देश में रोजाना 3 लाख टेस्ट किये जाए | बता दे वर्तमान में रोजाना डेढ़ लाख टेस्ट हो रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.