दर असल आपको अब ना ही दोस्तों ना ही गली गली घरों के चक्कर काटने होंगे। अब अब ये सब सुविधाएं आपके मोबाइल पर ही आ जाएगें। अब पुराने बाइक्स की सारी डिटेल्स आपके फोन पर मिलेंगे। वो भी ढेर सारी,बाइक्स एक जगह आप घर बैठे फोन पर देख सकते है। जो बाइक्स आपको पसंद है। आप उसकी डील कर सकते हैं। आप इस प्लेट फार्म पर आसा नी से बाइक्स देख सकते हैं। अब आज कल लोग पुरानी गाड़ीयां तथा बाईक्स खरी दना चाह रहे हैं। लोग माह रहे हैं कि उनकी जेब भी कम कटे तथा और गाड़ी भी ले ले।
ऐसे में भारत में तेजी से पुराने बाइक्स का बाजार फल फुल रहा है। तो आप एक प्लैट फॉर्म के बारे में आज आपको जान कारी देंगे जो 8 से लेकर 10 हजार रूपये की कीमत पर अच्छी बाइक ले सकते हैं। इस प्लेट फार्म का नाम है कमशि र्यल शापिंग साइट DROOM। जहां कम कीमत पर आपको अच्छी पुरानी बाइक्स मिल जाएगी।
इस वेब साइट पर आप बेहतरीन बाईक तलाश कर सकते हैं। हालां कि इसकी कंडीशन तथा पेपर्स आप खुद जा कर चेक कर सकते हैं। इसके बाद अगर अप संतुष्ट हो जाएंगे तो आप आसानी से बाइक खरीद सकते हैं और इसके बाद उसे अपने नाम से ट्रांस फर करा सकते हैं।