आतंकियों की कायराना करतूत, सुरक्षाबलों पर हुआ हमला..तीन जवान शहीद

सीआरपीएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी सेब के बाग में छुपे हुए थे, जहां पर ये हमला हुआ था। फिलहाल सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी उन आतंकवादियों की पहचान में जुट गई है। उनकी तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। इस दौरान 6 नागरिकों को भी चोटें आई है। फिलहाल उन्हें हंदवाड़ा के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। अभी तक मुठभेड़ सात सुरक्षाबलों के घायल होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए  पूरे इलाके  की घेराबंदी कर दी है।

मालूम हो कि इससे पहले सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Indian Army Chief Naravane) ने कहा है कि हंदवाड़ा (Handwara) में आतंकियों (Terrorists) से नागरिकों (Civilians) की जान बचाने के दौरान जीवन का बलिदान कर देने वाले पांचों सुरक्षा कर्मियों (Security Personnel) पर देश को गर्व है। उन्होंने आशुतोष शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वे सामने से गए, ताकि किसी भी नगारिक किसी भी प्रकार की क्षति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.