आप भी चेक करें अपना अकाउंट, फेसबुक रोज बन्द कर रही है दस लाख अकाउंट



सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एलेक्स स्टामोस का कहना है कि फेसबुक स्पेम, फ्रॉड और हेट स्पीच से निपटने के लिए10 लाख से ज्यादा अकाउंट बन्द कर रही है इससे पहले फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बताया था कि कंपनी आपत्तिजनक कंटेंट पर निगरानी बनाये रखने और उसे हटाने के लिए 3000 स्पेशल कर्मचारी और रखेगी। कंपनी का मकशद सोशल मीडिया से बढ़ती हिंसा को रोकना है।

कैसे बचाये अपना अकाउंट

सोशल मीडिया फेसबुक पर कोई आपत्तिजनक आर्टिकल या कोई ऐसी पिक्चर न डाले जिससे हिंसा फैलती है। यदि आपने भी ऐसे ही कंटेंट डाले है तो शायद आपका भी अकाउंट बन्द हो सकता है जरूरी यही है कि आप कोई हिंसात्मक आर्टिकल न डाले।


Leave a Reply

Your email address will not be published.