मोटोरोला का X सीरीज का Moto X4 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. लेनोवो ब्रांड का यह मोटो फोन खासतौर पर फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट फ़्लैश के अलावा यह स्मार्टफोन IP68-रेटेड है, इसका मतलब यह धूल और जल रोधक डिवाईस है. मोटो X4 में अमेज़न अलेक्सा का भी सपोर्ट दिया गया है, हालाँकि यह फीचर तब तक काम नहीं करेगा जब तक अमेज़न इसके लिए अलेक्सा ऐप रिलीज़ नहीं करता.
लेनोवो ने ये भी दावा किया है कि मोटो X4 पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 630 के साथ भारत में लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ.
मोटो X4 की कीमत और ऑफर्स-
मोटो X4 का 3GB रैम वेरिएंट भारत में आपको 20,999 रूपये में मिलेगा. और 4GB रैम वेरिएंट 22,999 रूपये में आप खरीद पाएंगे. यह फोन काला और ब्लू रंग में एक्स्क्लुसिव्ली फ्लिप्कार्ट और मोटो हब शॉप्स पर मिलेगा. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आज 13 नवम्बर, 12 बजे मध्य रात्रि से खरीद सकते हैं.
फ्लिप्कार्ट इस फोन पर कुछ ऑफर्स भी दे रहा है. आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 2,500रु तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% की छुट भी दी जाएगी.
मोटो X4 का फुल स्पेसिफिकेशन-
5.2 इंच का फुल HD आईपीएस डिस्प्ले
कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा
हाइब्रिड डुअल नैनो सिम स्लॉट
माइक्रो एसडी सपोर्ट- 2TB तक
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर
3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल मेमोरी
12MP+8MP का रियर कैमरा/ डुअल LED फ़्लैश
16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा/ LED फ़्लैश
एंड्राइड ओएस- nougat 7.1.1
फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में
सेंसर- accelerometer, प्रोक्सिमिटी, Gyro, कंपास
3000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी
15W टर्बो पॉवर चार्जर
फोन का वजन- 163 ग्राम
फोन की मोटाई- 7.9