आपने वैसे तो कई सारी इन्स्टाग्राम स्टार लडकिया देखी ही होगी. ये काफी ज्यादा अलग और ख़ास होती है. मगर इस बार इन्स्टा पर जो फेमस हो रहा है वो कोई स्टार नही बल्कि एक छोटा सा 6 साल का बच्चा है जिसका नाम आरत है और उसका अकाउंट नाम आरत जिम करके है.
इस बच्चे ने अपने पिता से गजब की जिम की और जिमनास्ट आदि की ट्रेनिंग इतनी सी उम्र में ही ले ली है जिससे इसके पेट में एब्स बन गए है. ये बच्चा इतना तेज है कि दीवारों पर भी ऐसे चढ़ जाता है जैसे छिपकली चढ़ जाती है और लोगो को भी ये काफी ज्यादा आकर्षित करने वाला लगता है. अब लगे भी क्यों न?
अगर इतना सा बच्चा इतना सब कुछ कर लेता है और ऐसी ऐसी कसरते कर लेता है जो बड़े लोगो के लिए भी मुश्किल है तो फिर इस पर हर किसी को जाहिर तौर पर हैरानी होगी ही होगी. ऐसी ही हैरानी इस पर भी सब लोगो को हो रही है. आरत की इस फिटनेस का राज ऊसकी लगातार मेहनत है जो उससे उसके घर वाले करवा रहे है और उसे इतनी सी ऊम्र में ही इतना बड़ा स्टार बना दिया है जो अपने आप में काफी ज्यादा बड़ी बात है और होनी भी चाहिए.