इन बॉलीवुड फिल्मो ने पार की थी बोल्डनेस की हदे, इसे तो करना पड़ा था बैन

8
हर साल ना जाने कितनी ही फिल्मे बनती है | जिनमे से कुछ लोगो के सिर चढ़ जाती है, तो कुछ फिल्मे कब रिलीज़ होती है पता ही नहीं चल पाता है | कई बार डायरेक्टर कंटेंट पर बहुत ध्यान देते है, ताकि फिल्म लोगो की उम्मीदों पर खरी उतर सके | तो वहीँ कुछ डायरेक्टर दर्शको को आकर्षित करने के लिए अपनी फिल्म में बोल्ड सीन भर देते है | बॉलीवुड में भी ऐसी कई फिल्मे बन चुकी है, जिनमे बोल्ड सीन की भरमार है | इसी वजह से इन्हे परिवार के साथ देखना नामुमकिन है | आज हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है |
मर्डर
 
 
साल 2004 में आयी इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की इस फिल्म ने खूब रोला मचाया था | फिल्म के गाने भीगे होंठ तेरे में भर भर कर बोल्ड सीन थे, उस समय आयी इस फिल्म को लोगो ने एडल्ट फिल्म भी कहा था | शादी के बाद भी प्रेमी से संबंध बनाने की कहानी लोगो को खूब पसंद आयी थी |
जुली
 
 
साल 2004 में ही आयी इस फिल्म में नेहा धूपिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी | नेहा धूपिया ने इस फिल्म में कई बोल्ड सीन दिए थे | फिल्म में नेहा का शोषण होते दिखाया जाता है | बता दे इस फिल्म को परिवार संग देखना पूरी तरह निषेध है |
जिस्म 2 
 
 
साल 2012 में आयी इस फिल्म से ही सनी लियोनी ने बॉलीवुड में कदम रखा था | फिल्म के बोल्ड सीन को लेकर और सनी लियोनी को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुयी थी | हालाँकि फिल्म में रणदीप हुड्डा की एक्टिंग को खूब सराहा गया था |
BA पास
 
 
साल 2013 में आयी इस फिल्म में ऐसे बोल्ड सीन थे, जो पहले कभी इंडियन ऑडियंस ने पर्दे पर नहीं देखे थे | फिल्म की कहानी एक नौजवान की थी, जिसे अपने और परिवार के लिए समझौते करने पड़ते है | इस फिल्म को बन करने की भी मांग उठी थी |
कामसूत्र
 
 
जानी मानी डायरेक्टर मीरा नायर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था | ये फिल्म 1996 में आयी थी | फिल्म में बोल्ड और न्यूड सीन थे, जिसके चलते देशभर में इस फिल्म का भारी विरोध हुआ था | बता दे ये फिल्म में आज भी देश में बैन है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.