वैसे तो चीजे जो कोई भी होती है वो हमारे जीवन में इस बात पर ही निर्भर करती है कि हम अपने जिन्दगी के बेस को किस कदर मजबूत बनाते है और कितना अच्छे से जी रहे है लेकिन फिर भी कुछ हद तक हमारी किस्मत भी इसके लिए जिम्मेदार होती है इस बात को कोई भी नकार नही सकता है. अब ऐसी स्थिति में हम लोग बात करते है उन लोगो की जिन लोगो के बारे में अक्सर कोई करता नही है और वो है लोन लेने वाले लोग जो कभी ये काम नही करना चाहते है.
सबसे पहले तो बता देते है आपको उन राशियों के नाम. ये राशियाँ होती है मिथुन, वृश्चिक और मेष राशि. इन तीन राशियों को जितना हो सके उतना कर्ज अपने जीवन में कम ही लेना चाहिए और अगर बहुत ही अधिक रिस्क वाला कोई लोन वगेरह है तो उसको बिलकुल अवॉयड ही करना चाहिए.
इसके पीछे का कारण है इनके ग्रहों की दिशा जो इन्हें कभी भी अधिक मात्रा में एक साथ धन लेने के लिए परमिट ही नही करती है. ऐसा होने पर अव्यवस्था फ़ैल जाती है और ये लोग कभी भी उसे सहेज कर के उसे सही से इस्तेमाल भी नहीं कर पाते है. कही न कही इस कारण से बहुत ही बड़ी संख्या में उनको कर्ज के चुकाने के कारण से उनको दिक्कत खड़ी होती है.
इनके लिए माना जाता है कि ये लोग अगर अपना पैसा जमा करने के बाद में अगर कोई इन्वेस्टमेंट करते है या फिर कोई खरीदारी करते है तो फिर इनको काफी अच्छा खासा फायदा देखने को मिलता है और ये बहुत ही अच्छा कहा गया है. कही न कही ये चीज बहुत ही अच्छी मानी गयी है कि ये लोग जितनी चादर हो उतने ही पाँव पसारे और अधिक चिंता आदि न करे तो ही अच्छा है.