Mastek Limited के शेयरों ने अपने शेयरहोल्डर्स को गुजरे पांच सालों में काफी पैसा दिया है. इस कंपनी के शेयर्स ने केवल पांच सालों में ही 1700 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. बीते माह ही इस शेयर ने अभी तक का उच्च स्कोर बनाया है. मात्र एक साल में ही इस शेयर ने 244 परसेंट का रिटर्न दे दिया है. अब आइए एक नजर इस कंपनी के शेयर के परफॉर्मेंस पर डालते हैं.
5 साल में दिया 1770% रिटर्न
आज से पांच साल पहले यानी 12 अगस्त, 2016 को Mastek Limited का शेयर प्राइस 131.60 रुपये प्रति शेयर था. जो कि अब 2450 रुपये पर आ गया है. इसका मतलब है कि पांच साल की अवधि में इस कंपनी के शेयर ने 1770 परसेंट का रिटर्न दिया है.
50,000 से हुए 9.35 लाख
यदि आपने Mastek Limited के शेयर में आज से पांच साल पहले आपने 50,000 रुपये लगाए होते तो आज की डेट में उनकी वैल्यू 9.35 लाख रुपये होती. अगर 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 18.7 लाख रुपये पहुंच जाती और अगर 5 लाख रुपये की बाजी खेलते तो आज उसकी कीमत 93.51 लाख रुपये हो जाती.
शेयर गिरे
Mastek Limited के शेयर में आज गिरावट देखी गयी है. इसके शेयर डेढ़ परसेंट की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. 22 जुलाई को इस शेयर ने 2875 रुपये का हाईएस्ट लेवल टच किया है. बीते 6 महीनों में ये शेयर 121 परसेंट तक का रिटर्न दे चुका है. जबकि साल भर में शेयर 244 परसेंट तक ऊपर गया. इस कंपनी ने जून तिमाही में 69.30 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 60.55 करोड़ रुपये हुआ था.
कैसी है कंपनी
ज्ञात हों कि मास्टेक लिमिटेड (Mastek) आईटी सॉफ्टवेयर उत्पाद क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी है. ये एप्लिकेशन डेवलपमेंट, ओरेकल सूट और क्लाउड माइग्रेशन, डिजिटल कॉमर्स, एप्लिकेशन सपोर्ट एंड मेंटेनेंस, BI एंड एनालिटिक्स, एश्योरेंस एंड टेस्टिंग और एजाइल कंसल्टिंग जैसी सेवाएं लोगों को प्रदान करती है.