2008 में ‘जय श्री कृष्ण’ में भगवान कृष्ण का रोल कर चुकीं धृति भाटिया अब 11 साल की हैं।
जय श्री कृष्ण’ के बाद धृति को कई कमर्शियल्स और ‘डॉन्ट वरी चाचू’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे कुछ टीवी शोज में भी काम मिला।
अपने फ्यूचर को लेकर धृति ने हमें बताया, “मैं कोरियोग्राफर बनना चाहती हूं। मेरी मां भी कोरियोग्राफर हैं और मुझे उनकी तरह ही बनना है।”
अपने फ्यूचर को लेकर धृति ने हमें बताया, “मैं कोरियोग्राफर बनना चाहती हूं। मेरी मां भी कोरियोग्राफर हैं और मुझे उनकी तरह ही बनना है।”
छठी क्लास की स्टूडेंट हैं धृति
धृति फिलहाल, छठी कक्षा में पढ़ रही हैं। उन्हें पिक्चर्स क्लिक करने, डांस और पेंटिंग करने का शौक है। वे क्लासिकल डांस सीख रही हैं।
धृति के पापा गगन भाटिया बिजनेसमैन हैं और मां पूनम कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं।
धृति के पापा गगन भाटिया बिजनेसमैन हैं और मां पूनम कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं।




