इस दिशा में घर या ऑफिस में लाफिंग बुद्धा रखने से आएगी खुशहाली और होगी बरकत

ऐसे में फेंगशुई के अनुसार किसी भी कष्ट को दूर करने या लाभ पाने के लिए अलग-अलग तरह के लाफिंग बुद्धा को रखने का महत्व है। अलग-अलग प्रकार के लॉफिंग बुद्धा अलग-अलग फल देने वाले होते हैं। इसलिए किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए किस तरह के लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए, इस बात का बहुत ज्यादा ध्यान देना होता है। ऐसे में आपके लिए कौन से लाफिंग बुद्धा सही हैं और वह किस मनोकामना की पूर्ति करेगा, आज हम आपको बताते हैं।

लाफिंग बुद्धा रखने की सही दिशा

  • लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति मुख्य दरवाज़े के सामने न रखे
  • लाफ‌िंग बुद्धा को घर या दफ्तर में जहां भी रखें इस बात का ध्यान रखें क‌ि उसकी ऊंचाई आपकी आंखों के बराबर तक हो। यानी लाफ‌िंग बुद्धा इस तरह हो क‌ि आते आते आपकी सीधी नजर उस पर पड़े।
  • आप लाफिंग बुद्धा को जहां भी रखें लेकिन ये ध्यान रखें कि इन्हें कभी जमीन पर नहीं रखा जाना चाहिए। इन्हें उसी तरह पूजनीय स्थान पर रखें जैसे भगवान को रखा जाता है। आप इन्हें बैठक में रख सकते हैं ताकि आगंतुकों की नजर इन पर पड़े। लाफिंग बुद्धा को कभी बाथरूम, डायनिंग टेबल, टॉयलेट, बेडरूम या रसोईघर आदि में नहीं रखा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.