कुल जिन राशियों की हम बात कर रहे है वो राशियाँ है कन्या, तुला, सिंह और मकर राशि. इन चार राशियों में जन्म लेने वाली कन्याएं हमेशा ही गुणों से संपन्न और पति को अत्यधिक मतलब जरूरत से भी ज्यादा प्रेम करने वाली होती है और उनके जीवन में सम्पन्नता लाती है.
इन चार राशि की कन्याएं एक बार जिसे अपना पति मान लेती है उसके लिए अपने प्राण तक दे देने को तैयार रहती है, पीठ पीछे न तो उनको कभी धोखा देती है और न ही उनको लेकर के पीठ पीछे कोई बुराई करती है. ये उनका हमेशा सम्मान करती है और उनकी छत्रछाया में रहना ही पसंद करती है. कभी भी पति या ससुराल वालो से ऊँची आवाज में बात करना इनके स्वाभाव में ही नही होता है और ये चीज इन्हें सबकी प्रिय बना देती है.
हालांकि इसका अर्थ ये नही है कि बाकी राशि में जन्म लेने वाली कन्याएं अच्छी नही होती है, मगर आपको ये भी मानना चाहिए कि इन चार राशि की कन्याओं में बड़े ही विशेष गुण होते है जिनके माध्यम से ये अपने ससुराल को स्वर्ग बनाने में कोई भी कसर नही छोडती है और उनके प्रति सम्मान रखती है.