इस हीरोइन को देखकर आप भी बन जाएंगे इनके दीवाने, तस्वीरें



श्रेया सरन(Tamil: ஷ்ரேயா சரன்)  एक भारतीय बॉलीवुड मॉडल व अभिनेत्री हैं।  जो हिंदी समेत मलयालम, कन्नड़, तमिल ,तेलगु फिल्मों में सक्रीय हैं। श्रेया कॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

करियर
कालेज के दिनों में सरन को एक वीडियो एल्बम थिरकती क्योँ हवा में काम करने का मौका मिला। पूरे वीडियो की शूटिंग बनारस के घाटों पर हुई थीं।  जब सरन का यह वीडियो रामोजी राव फिल्म्स ने देखा तो उन्होंने सरन को फौरन अपनी अगली फिल्म इष्टंम में बतौर लीड एक्ट्रेस साइन कर लिया। हालंकि यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही वह और चार फ़िल्में साइन कर चुकीं थीं। सरन ने तेलगु फिल्मों में टैगोर फिल्म से डेब्यू किया था।  टैगोर फिल्म के ब्लॉकबस्टर हिट हो जाने से श्रिया साउथ इंडिया टॉप लीडिंग एक्ट्रेसेस में गिनी जाने लगीं।
2003 सरन ने फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू किया।
 सरन हालंकि साउथइंडिया की  टॉप एक्ट्रेस थीं
लेकिन फिल्म शिवाजी द बॉस में रजनी कांत के अपोजिट आने के बाद श्रिया एक नेशन फिगर बन गयीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.