एएनएम और स्टेनो सहित 594 पदों पर निकलीं भर्तियां, जानें कब, कैसे करना है अप्लाई

11

इन 594 पदों में से कुल 545 पद एएनएम की हैं। 16 पद कम्प्यूटर असिस्टेंट, 11 पद सोशल वर्कर, 8 पद जूनियर असिस्टेंट, 7 पद स्टेनो टाइपिस्ट और 3 पद अन्य रिक्तियों के लिए हैं।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी, 2020 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

योग्यता 

1- रेफ्रिजरेटर मैकेनिक: आवेदक को 12वीं पास होने के साथ ही सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का डिप्लोमा भी होना अनिवार्य है।

2- एएनएम: इस पद के आवेदक को असम सरकार या इंडिया नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग का कोर्स होना जरूरी। साथ ही असम नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य है।

3- कम्प्यूटर असिस्टेंट: इस पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना जरूरी है। इसके साथ ही कम्प्यूटर में 6 माह का कोर्स भी अनिवार्य है।

4- स्टेनो-टाइपिस्ट: इस पद के आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री होनी चाहिए और साथ ही स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा भी होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.