एलओसी पर पाकिस्तान ने किया सीज फायर का उल्लंघन, बीएसएफ का जवान शहीद

6

पाकिस्तान की तरफ से की गई सीज फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गए है। बीएसएफ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर राजौरी सेक्टर में बिना किसी वजह संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया। इसमें बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर पी.गुइटे शहीद हो गए हैं।

उन्होंने कहा गया है कि बीएसएफ जवान पी.गुइटे ने दुश्मन देश की तरफ से गोलीबारी के बीच उन्होंने कई सहयोगियों की जान बचाते हुए बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी जान को न्योछावर कर दिया। बीएसएफ आईजी एनएस जामवाल ने जानकारी देते हुए कि शहीद अधिकारी एक वीर और ईमानदार सरहदी था और राष्ट्र हमेशा उनकी बहादुरी का कर्जदार रहेगा।

शहीद जवान पी. गुइटे मणिपुर के निवासी थे। उनके पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से इम्फाल भेजने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि आतंकियों की घुसपैठ कराने में विफल पाकिस्तान रह—रह कर संघर्ष विराम का उल्लंघ करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.