ऐसे चेक करें जियो फोन बुकिंग हुआ या नहीं

रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन की प्री बुकिंग शुरू होने के 2 दिन में ही बंद करनी पड़ गई थी। कंपनी ने तर्क दिया था कि इसकी डिमांड ज्यादा हो गई है इसलिए प्री बुकिंग बंद कर दी। प्री बुकिंग बंद होने के बाद कंपनी ने यह नहीं बताया था । लेकिन जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है वे अपने बुक किये गए मोबाइल का स्टेटस कैसे चेक करें इसके लिए जियो ने एक टोल फ्री नंबर दिया है जिसपर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा उसके बाद आपके बुक किये हुए मोबाइल का स्टेटस पता चल जायेगा ।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी डिलिवरी 21 सितंबर से शुरू होगी। जियो एक लाख फोन रोजाना डिलीवर करने की प्लानिंग कर रही है। अभी जियो फोन ताइवान से इंपोर्ट किए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि जियो फोन के लिए 60 लाख से ज्यादा लोगों ने बुकिंग की है। कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग के समय कहा था कि हर सप्ताह 50 लाख जियो फोन सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

फीचर्स

डिस्प्ले : -2.40 इंच

बैटरी क्षमता : -2000 एमएएच

प्रोसेसर :- 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर

फ्रंट कैमरा :- 0.3 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन : -240×320 पिक्सल

रैम : – 512 एमबी

ओएस :- KAI OS

स्टोरेज : – 4 जीबी

रियर कैमरा :- 2 मेगापिक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published.