कल से इन 80 ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग शुरू, जानिए कैसे करें बुकिंग

7

सबसे पहले आप IRCTC वेबसाइट पर 5 से 10 मिनट पहले login करें। उसके बाद कहाँ से कहाँ तक जाना हैं भरें। उसके बाद बुकिंग करने की तारीख का चुनाव करें। उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

आपके सामने ट्रेनों की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी। उसके बाद तत्काल कोटा पर टिक करें। फिर ट्रेन चुने। फिर क्लास चुने जैसे कि – EC/ 2AC/ 3AC/ CC/ SL/ 2S
Book now पर क्लिक कर दें। ध्यान से यात्रियों के नाम और अन्य विवरण भरें। फिर नीचे कैप्चा भरें। उसके बाद बैंक का ऑप्शन चुन कर पेमेंट कर दें। इसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, और वॉलेट के जरिए से भुगतान कर सकते हैं।

आपको बता दें कि वातानुकूलित प्रथम श्रेणी (1AC) को छोड़कर सभी वर्गों में तत्काल टिकट बुक हो सकता है। इस बात का अवश्य ध्यान दें कि कन्फर्म तत्काल टिकट रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं मिलता है। एक तत्काल टिकट या PNR पर अधिकतम 4 यात्रियों के लिए ही आप सीट बुक करा सकते हैं। इसके साथ ही तत्काल बुकिंग में किसी तरह की कोई छूट नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.