कहते है अपार धन दिलाते है ये टोटके, नजर दोष से मिलता है छुटकारा

12
जब भी चोट लग जाती है, तो बड़े बुजुर्ग हमे हल्दी मिला दूध पीने की सलाह देते है | तो वहीँ सर्दी जुखाम में काढ़ा पीने या अदरक, तुलसी और लौंग की चाय पीने की सलाह देते है | हमारे देश में जड़ी बूटियों से इलाज होता आया है | आयुर्वेद जड़ी बूटियों पर ही आधारित है | आयुर्वेद में लगभग हर बीमारी का इलाज बताया गया है | इसके अलावा तंत्रशास्त्र और ज्योतिष में भी कई जड़ी बूटियों को चमत्कारी बताया गया है | इनके प्रयोग से नजर दोष से लेकर धन धान्य की कमी जैसी कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है | आज हम आपको इसी बारे में कुछ ख़ास जानकारियां देने जा रहे है |
क़ानूनी दिक़्क़तों से छुटकारा
 
 
यदि आप क़ानूनी पचड़े में फंसे हुए है और इस वजह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | इससे छुटकारा पाने के लिए आप आर्द्रा नक्षत्र में आक की जड़ लाये और अपने गले में ताबीज की भाँती बाँध ले | वहीँ सुख समृद्धि के लिए आप पुनर्वसु नक्षत्र में दूधी की जड़ लाये और अपने गले में ताबीज की तरह बाँध ले | वहीँ यदि आप धन धान्य में वृद्धि करना चाहते है, तो आप पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी की जड़ चांदी की डिब्बी में डालकर तिजोरी में रखे |
भरे रहेंगे अन्न के भंडार
 
 
यदि आप चाहते है कि माँ अन्नपूर्णा की कृपा आप पर सदा बनी रहे | आपके घर में अन्न की कमी ना हो, भंडार भरे रहे, तो आप अश्लेषा नक्षत्र में बरगद के पेड़ का पत्ता लेकर अन्न भंडार में रखे | इससे आपके अन्न के भंडार सदा भरे रहेंगे | वहीँ यदि किसी जातक के घर में सर्प आते है, तो वे अश्लेषा नक्षत्र में धतूरे की जड़ लेकर अपने घर में रखे | इससे आपके घर में सांप नहीं आएंगे, यदि आ भी जाए तो आपको नुकसान नहीं पहुँचायेगा |
नजर दोष से छुटकारा
 
 
अक्सर अपने लोगो को कहते सुना होगा कि इसे नजर लग गयी है या ऊपरी हवाओ की वजह से ये परेशानी में है | यदि आप भी ऐसी परेशानी से जूझ रहे है, तो आप फाल्गुनी नक्षत्र में बेहड़े का पत्ता लाकर अपने घर में रखे | इससे आपको नजरदोष से मुक्ति मिलेगी, साथ ही ऊपरी हवाओ से भी छुटकारा मिलेगा | वहीँ यदि कोई बच्चा नजर दोष से पीड़ित है, तो ऐसी स्थिति में आप बच्चे के गले में हस्त नक्षत्र के दौरान चंपा की जड़ बांध दे |
दुश्मन भी बन जाएगा दोस्त
 
 
यदि आपके शत्रु निरंतर बढ़ रहे है, आपके दोस्त भी शत्रु बन रहे है | तो आप अनुराधा नक्षत्र में चमेली की जड़ गले में बांधे | ऐसा बताया जाता है कि इससे बड़े से बड़ा शत्रु भी मित्र बन जाता है | इसके अलावा यदि आपको अग्नि से भय लगता है, तो आप भाद्रपद नक्षत्र में तुलसी की जड़ अपने माथे पर रखे | ऐसा माना जाता है कि इससे मन से आग का डर खत्म होता है |
एक बात का अवश्य ख्याल रखे कि बताये गए किसी भी उपाय को करने से पहले अच्छे जानकार की राय जरूर ले |

Leave a Reply

Your email address will not be published.