कृति ने शेयर की सोशल मीडिया पर पलंग तोड़ डांस,
कृति ने शेयर किया सोशल मीडिया पर एक वीडियो जो डांस करते नजर आ रही है. ये आने वाली फिल्में मुबारक का गाना है, जो हवा हवा गाना पर डांस करती नजर आ रही है.
इस डांस को काफी लोग पसंद किए हैं और इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन लोग देखे हैं. इस डांस के बारे में काफी लोग कमेंट भी किए हैं. और खास करके अर्जुन कपूर को बेहद पसंद आया.