यह झटपट केले के रोल्स (Quick Banana Rolls) किसी खास अवसर, पार्टी या त्योहारों पर बनाने के लिए बेतरीन मिठाई है. चाहे छोटे बच्चे हो या बड़े बूढ़े आप सभी के लिए इसे बनाकर सभी को खुश कर सकते है. स्वीट और डेसर्ट सभी को पसंद होते है और अगर आप कुछ अलग और अनोखी स्वीट डिश खाना चाहते है तो इसे अपने घर बनाए और इसका आनंद लें. यह स्वीट रोल्स (Sweet Rolls) स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बहोत ही पोषनीय और स्वास्थ्यवर्धक भी होते है.