कोरोना का बरपा ऐसा कहर..सुहागरात मनाना भी हुआ मुश्किल..बदल गए वर्षों पुराने नियम

6

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं.. चूंकि एक ऐसा ही मामला राजस्थान के बारां जिले से प्रकाश में आया है। जहां दूल्हा-दुल्हन दोनों ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई और अभी-भी दुल्हन को सुसराल भेजने पर संशय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि शादी के सात दिनों के बाद ही दुल्हन को सुसराल भेजने पर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि दुल्हन अंकिता शर्मा की शादी दूल्हे सुंदर शर्मा से हुई थी। अब यह दोनों विवाह बंधन में बंध चुके हैं।

शादी में एकाएक मचा था..हड़कंप
अंकिता शर्मा की शादी के वक्त एकाएक हड़कंप मच गया था। हालात ही कुछ ऐसे बन गए कि दोनों की शादी पीपीई किट पहनकर करवानी पड़ गई। अब करते भी तो क्या सारी तैयारियां अपने शबाब पर थी। कुल मिलाकर सब कुछ मुकम्मल हो चुका था। लिहाजा..समय..काल..परिस्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए जैसे  ही पता लगा कि दुल्हन अंकिता शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और तो और अब वे परिणय सूत्र में बंधने के लिए रवाना भी हो चुकी हैं तो फौरन जिला प्रशासन ने दूल्हा- दुल्हन सहित पंडित को पीपीई किट पहनाकर शादी की रस्मो अदायगी करवा दी।

वहीं शादी में आए मेहमानों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करते हुए भोजना करवाया गया। फिर.. शादी में शिरकत हुए सभी मेहमानों की टेस्टिंग की गई। सभी की रिपोर्ट आना बाकी है। फिलवक्त सभी को क्वाराइंटिन करवा दिया गया है। उधर, दुल्हन सहित उसकी मां और दूल्हा अलग-अलग कमरों में क्वाराइंटिन है। अब बताया जा रहा है कि सात दिन के बाद दुल्हन की टेस्टिंग की जाएगी जिसमें  अगर उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो फिर सुसराल भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.