देश में कई दिनों से तेजी बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में बीते 24 घंटे में थोड़ी राहत मिली है। देर रात मिले आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश भर में 1,60,694 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 36 लाख 73 हजार के पार पहुंच गयी है।
ज्ञात हो कि देश में इन दिनों कोरोना महामारी का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। हालात इस कदर बदतर हो गए हैं कि देश में कई जगह लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसी तमाम पाबंदियां लागू कर दी गयी हैं। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या करोड़ 36 लाख 73 हजार के पार पहुंच गयी है। वहीं इस दौरान स्वस्थ्य होने वालों की संख्या भी 96 हजार 727 हो गयी हैं।
इन आंकड़ों के देश में अब तक 1 करोड़ 22 लाख 50 हजार 440 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। जबकि सक्रिय मामले 57,897 और बढ़कर 12 लाख 58 हजार 906 पर पहुंच गए हैं इस अवधि में 880 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख 71 हजार 89 हो गई है।
रिकवरी दर में भी आयी आंशिक कमी आयी
बता दें कि इन दिनों रिकवरी दर में भी आंशिक कमी आयी है। यह घटकर 89.51 फीसदी हो गयी है जबकि सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.19 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर कम होकर 1.25 फीसदी रह गयी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र कोविड-19 के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है लेकिन राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में सोमवार को कमी देखी गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी आने से संक्रमितों की संख्या घट कर 5,64,746 तक पहुंच गई है।
राज्य में इस दौरान कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा (पूरे देश में) 51 हजार 751 नए मामले सामने आये। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,58,996 पहुंच गई है। इसी अवधि में 52,312 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए हुए है जबकि 258 और मरीजों की मौत के चलते मृतकों का आंकड़ा 58,245 तक पहुंच गयी है।