कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. इसकी वजह से पूरे सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जाने लगा था और जमकर मीम्स भी शेयर हुए थे. लॉकडाउन की वजह से जब टेलीविजन पर रामायाण रिपीट हुई तो उन्हें फिर ट्रोल किया जाने लगा. अब तक तो सोनाक्षी का इस पर कोई बयान सामने नहीं आया था. पर हाल ही में एक्ट्रेस ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (shri shri ravishankar) के साथ लाइव बातचीत की और अपनी प्रतिक्रिया दी.
अगर ईमानदारी से कहूं तो यह शर्मनाक था, क्योंकि हम बचपन से ही रामायण पढ़ते और देखते हुए बड़े हुए हैं. पर ये बात काफी पुरानी है. इसके बावजूद लोग अब भी उस गलती पर ट्रोल कर रहे हैं जो बहुत निराशाजनक है.’
श्री श्री ने दी सोनाक्षी को सलाह
सोनाक्षी की इस प्रतिक्रिया पर श्री श्री (shri shri ravishankar) ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि, एक्ट्रेस को लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि, लोग तो अक्सर ही दूसरों में गलतियां ढूंढने की कोशिश करते हैं. इसलिए इसे सकारात्मक रूप से लेना जरूरी है. क्योंकि, लोग सिर्फ एक गलती के कारण परेशान कर रहे हैं उससे ज्यादा कुछ नहीं.