WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन पर कोरोना को लेकर कई सवाल उठाये गए थे | अमेरिका ने तो WHO को फंडिंग देने से साफ़ इनकार ही कर दिया है | ऐसे में WHO ने एक और रिपोर्ट पेश की है | जिसमे WHO ने कहा है कि खाने के पैकेट से कोरोना होने के कोई सबूत नहीं है | लोगो को खाने से संक्रमण को लेकर डरने की जरूरत नहीं है |
WHO के इमरजेंसी प्रोग्राम के हेड माइक रयान ने कहा है कि लोगो को प्रोसेस्ड फ़ूड या खाने की डिलीवरी को लेकर डरना नहीं चाहिए | इसके अलावा WHO की महामारी विशेषज्ञ मारिया वैन करखोवै ने कहा कि चीन ने लाखो फ़ूड पैकेट्स की जांच की है, जिनमे से 10 से कम पैकेट कोरोना से संक्रमित पाए गए है |
चीन ने कहा था कि चीन में ब्राजील से फ्रोजेन चिकन की जब जांच की तो, उसमे वायरस पाया गया था | चीन ने भी ये भी कहा था कि इक्वाडोर से आये खाने के पैकेट पर भी कोरोना वायरस पाया गया था |
जानकारी के लिए बता दे WHO ने पहले हवा में कोरोना वायरस होने की बात को नकार दिया था | लेकिन फिर बाद वैज्ञानिको ने कोरोना के हवा में होने की पुष्टि की | तब जाकर WHO ने माना था की कोरोना वायरस हवा में भी मौजूद रहता है |
वैसे बता दे दुनियाभर में कोरोना इस समय कहर बरपा रहा है | पूरी दुनिया में इस समय कोरोना से 21 मिलियन लोग संक्रमित है, वहीँ 8 लाख के करीब लोगो की मृत्यु हो चुकी है | भारत की बात करे तो 20 लाख के करीब लोग कोरोना से संक्रमित है, 52 हजार लोगो की मृत्यु हो चुकी है |