मामला जिले के कोतवाली देहात स्थिति कंधई बाजार का है। यहाँ के निवासी लेखई वर्मा की जमीन पर करीब सप्ताह भर में कुछ मजदूरों द्वारा खुदाई की जा रही थी,तभी मंगलवार को खुदाई करते समय एक मजदूर के फावड़े से मिटटी के घड़ा टकराया, जब उसने मिटटी हटाई तो उसे उसमें पीली धातु के सिक्के दिखे। सिक्के देखते ही मजदूर शोर करने लगे। इसके बाद कुछ मजदूर सिक्के लेकर बाजार पहुंचे और सुनार को दिखाने लगे, लेकिन सुनार को कुछ शक हुआ तो उसने पुलिस को फोन कर दिया।
जानकारी मिलते ही पुलिस देर रत को खुदाई करने वाले मजदूरों को पकड़ कर ले गई और उनसे पूछताछ कर रही है। अभी तो जो बात सामने निकल कर आ रही है। उसके मुताबिक खुदाई में करीब 52 सिक्के मिले हैं। इस बारे में लभुआ के सीओ ने बताया कि खुदाई में मिले पीली धातु के सिक्के सम्राट अशोक के काल के लग रहे हैं। देखने से ऐसा लगता है कि इस पर महात्मा गौतम बुद्ध की मूर्ति बनी हुई है।