इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों की उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए फीस भी हमारी सरकार इस योजना के माध्यम से भरवाने का काम करती है। इसके साथ ही संबल योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते में 80 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया। सीएम शिवराज सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे गरीब भाई-बहनों मैं अपकी जिंदगी सूनी नहीं रहने दूंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह संबल योजना गरीब के पैदा होने से उसके अंतिम संस्कार तक उसके साथ खड़ी रहेगी।
पृथ्वी के सभी संसाधनों पर सभी जीवों का समान हक़ है। कुछ ताकतवर लोगों ने इन संसाधनों पर अपना हक़ जमा लिया। जो गरीब रह गए, उनके कल्याण के लिए मैंने यह संबल योजना बनाई। #संबल_योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते में 80 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया।https://t.co/vRg90K4uyL pic.twitter.com/yEd3eskIef
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 23, 2020
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा, ”पुरानी सरकार ने तो गरीबों से यह हक भी छीन लिया था लेकिन मैं हर गरीब के साथ न्याय करूंगा, मैं जब इस सबल योजना का लाभ गरीबों में बांटता था विपक्ष लागतार हमले करता था, लेकिन मैं उनका बता दूं कि मैं गरीबों को उनका हक दे रहा हूँ और ऐसा करने से मुझे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती हैं”।