घर बैठे आधार कार्ड को Veryfify कैसे करे ऑनलाइन सिर्फ एक मिनट में

आधार कार्ड को Veryfify कैसे करे ऑनलाइन सिर्फ एक मिनट में 


हेलो दोस्तों आज के इस न्यूज़ में जानेगें की अपने आधार कार्ड को veryfify कैसे करे, ताकि आपकी आधार कार्ड जो पुरनी हो चुकी है, उसे आप अपडेट कर सकते है और नये में चेंज हो बतायेंगे. और ओ भी असना तरीके से आप कर सकते है, हम आपको स्टेप से स्टेप बतायेंगे जो आप असनी से कर सकते है. 


अगर आप आधार कार्ड को Veryfify नहीं करेंगे तो क्या नुकसान होगा आपको.

अगर आप आधार कार्ड को veryfify नहीं करेंगे तो आपकी की जितनी काम होगा ओ पूरा नहीं हो पायेगा, ईसक वाज आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण है, जैसे की अगर आपकी आधार कार्ड पुरनी  होगई है तो आप उसे असनी से आप अपडेट कर सकते है. ताकि आपकी फिंगरप्रिंट तुरंत स्केनिंग कर लेता है. 

* Step. 1

इस लिंक पर क्लिक https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile करने के बाद एक पेज ओपन हो जायेगा जो पेज को पूरा फिल्प कर देना है. 


 फिल्प कैसे करे है. 

सबसे पहले बॉक्स में आप आधार नंबर डाल दे ,दूर बॉक्स में अपना ईमेल अईडी या मोबाइल नंबर डाल दे ,तीसेर बॉक्स में कैप्चर डाल दे. फिर गेट otp पर क्लीक कर दे. आपके मोबाइल में एक मेसेज अजयेगा उसे पांचम बॉक्स में डाल देना होगा. लेकिन एक चीज पर गौर करे की आप मोबाइल नंबर य ईमेल अईडी जो डालें है उसी में otp आएग. आपका आधार कार्ड अपडेट हो जायगा, फिर से आपको एक काम करना होग, अगर आप सबसे पहले मोबाइल नंबर Veryfify करते है तो एक बार और ईमेल अईडी भी Veryfify कर लीजिये ताकि आपके मोबाइल नंबर और ईमेल अईडी भी साथ में veryfify हो जाये ताकि आपकी हर काम में यूज़ कर सकते है. 

अगर आपको टेक न्यूज़ पसंद आये तो हमें फॉलो करे ताकि आने वाले हर टेक न्यूज़ की जानकारी लेपायेंगे. अगर आप यूट्यूब से टेक का वीडियो देखन चहते है तो इस वेबसाइट में यूट्यूब पर क्लिक करे और आप मेरे वीडियो देख पाएंगे और मेरे चैंनले को सब्सक्राइब करने न भूले ताकि आने वाली हर वीडियो की जानकारी ले पाएंगे.

             तब तक के लिए Have a nice day 



Leave a Reply

Your email address will not be published.