फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा
साल 1971 में आई फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा ड्रग्स की दुनिया को दर्शाता है। इस फिल्म में ड्रग्स की समस्या को दिखाया था जिसका निर्देशन देव आनंद (Dev Anand) ने किया था।
फिल्म चरस
निर्माता रामानंद सागर द्वारा निर्देशित फिल्म चरस भी ड्रग्स के इर्द गिर्द बनी फिल्म थी। इस फिल्म में उस वक्त के सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने रोल प्ले किया था।
जलते बदन
रामानंद सागर द्वारा निर्देशित एक और फिल्म जलते बदन जोकि ड्रग्स पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म के जरिए ड्रग्स की दुनिया की काली सच्चाई के बारे में बताया गया है।
फिल्म गुमराह
महेश भट्ट द्वारा फिल्म गुमराह भी ड्रग्स आधारित फिल्म थी जो दुनिया के सामने काली सच्चाई बयां करता है।
फिल्म पेज-3
फिल्म पेज 3 बॉलीवुड की उस काली सच्चाई को सामने लाता है जिसमें आज कई बड़े सेलेब्स फंसते नजर आ रहे हैं। मधुर भंडारकर की फिल्म पेज 3 में ड्रग्स पर आधारित थी।
फिल्म फैशन
फिल्म फैशन भी बॉलीवुड और फैशन की दुनिया की काली सच्चाई लोगों के सामने आती है।
उड़ता पंजाब
साल 2016 में आई फिल्म उड़ता पंजाब भी ड्रग्स की दुनिया की सच्चाई सामने लाता है।
फिल्म कमीने
शाहिद कपूर की एक और फिल्म कमीने भी ड्रग्स की दुनिया की असलियत दर्शाती है।
हीरोइन
साल 2012 में आई फिल्म हीरोइन भी बॉलीवुड की सच्चाई को दर्शाता है। ये फिल्म भी ड्रग्स और नशे पर आधारित फिल्म थी जिसमें करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
फिल्म कॉकटेल
दीपिका पादुकोण की फिल्म कॉकटेल भी नशे पर आधारित फिल्म थी। ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी।