किसी को प्रभावित कर पाना एक जटिल और चुनौती पूर्ण कार्य है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए व्यक्ति को अपने आचार और विचार में काफी कुछ बदलाव करना पड़ता है। सामने वाला व्यक्ति आपसे और आपकी बातों से प्रभावित हो इसके लिए कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में व्यक्ति को जब महत्वपूर्ण विषय पर बात करनी हो तो शब्दों का चयन और वार्ता का विषय क्या है इस पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। अक्सर लोग बात करते—करते विषय से भटक जाते हैं। इससे सामने वाले पर गलत प्रभाव पड़ता है। इसलिए महत्वपूर्ण विषयों की बैठक में हमेशा पूरी तैयारी करके बैठना चाहिए और जब आवश्यकता समझें तभी अपनी बात को रखें।
चाणक्य के मुताबिक बात करते समय सामने वाले व्यक्ति को पूरा सम्मान देना चाहिए। अपनी बात को विनम्रतापूर्वक कहना चाहिए। किसी भी स्थिति में विनम्रता को छोड़ना नहीं चाहिए। विनम्रता ही व्यक्ति को और से श्रेष्ठ बनाती है। आपको जब भी विशेष या महत्वपूर्ण वार्ता करनी हो तो उसकी पूर्ण तैयारी कर लेनी चाहिए। इससे आपसे आपके सामने वाला जरूर प्रभावित होगा। जिस विषय पर बात हो रही हो उससे भटकना नहीं चाहिए और ऐसा तभी संभव है जब आप वार्ता के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।