हनी ट्रैप का तो आप नाम सुना होगा। आपको बता दें कि इस ट्रैप से लोग बड़े बड़े नेता ओं तथा लोगों तक फंसाया जाता है। ऐसे में आज हम चीन की ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि हनी ट्रै’प के जरिए बड़े बड़े नेता ओं से राज निकाल पाने मे काम याब रही है। आपको बता दें कि इनका नाम है क्रिस्टीन फागं। दर असल क्रिस्टीन अपने खुब सूरत अंदाज़ से अमे रिका के मेयर से लेकर राष्ट्र पति बाइडेन के,
एक सांसद तक को उन्होंने फंसाया है। चीन हमेशा से ऐसी ना पाक हर कत करता आ रहा है। रिपोर्ट के अनु सार चीन ने हनीट्रैप मिशन के जरिए अपनी मंशाओं को पुरा करता है। चीन अपनी खुब सूरत महि लाओं जासुसो के जरिए अमे रिका ब्रिटेन और अफगा निस्तान तक में जासूसी करा चुका है। ऐसे में क्रिस्टीन फागं ने अपने काम को इस तरह अंजाम दिया कि अमेरिका खुफिया एजेंसी एफ बी आई को भनक तक नहीं लगी।
और वो देश छोड़ अपने देश चली गई। जब तक क्रिस्टीन पर एफ बीआ ई को शक हुआ और पक ड़ना चाहा तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वो सुर क्षित चीन पहुंच चुकी थी। अगर क्रिस्टीन फागं पकड़ी जाती तो अमेरिका को चीन के कई राज सामने आते लेकिन चीन अपने मसुबे में,
काम याब हो गया तथा चीन अपने मंशाओं में काम याब हो गया। जब भी हनी ट्रैप की बात आती है तो चीन की इस जासूस का नाम ज़रूर लिया जाता है।