भारतीय सेना ने इस क्रम में सीमा 155 मिमी की होवित्जर तोप तैनात की है। लेकिन इस बोफोर्स टॉप की तैनाती करना भारतीय सेना की तरफ से लिया गया बड़ा कदम है। इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत की ओर से एलएसी पर लगभग 40 हजार भारतीय जवान तैनात हैं। यह तो मानकर चलें कि अगर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो भारत चीन को मोहतोड़ जवाब देना के लिए पूरी तैयारी कर चुका है।
चीन से तनाव को देखते हुए भारतीय सेना ने जवानों के साथ ही साथ हथियारों की भी तैनाती भी बड़ी मात्रा में बढ़ा दी है। यह तैनाती भारत ने फिंगर 4 तक पहुंच दी है। ये ऊंचाई वाला क्षेत्र है जिसको लेकर चीन ने भारतीय सेना पर तंज कसा था कि ऊंचाई पर भारतीय सेन एके लिए तैनाती आसान नहीं होगी, इन इलाकों पर तैनात है। माउंटेन वारफेयर के उस्ताद माने जाने वाले जवान अब चीन को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है।