चूहों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलु TIPS

12

चूहे खेत खलिहानो, घरों और गोदामों में अनाज खाने के साथ-साथ ही अपने मलमूत्र से अनाज बर्बाद कर देते हैं। एक जोड़ी चूहा एक वर्ष में 800-1000 की संख्या में बढ़ जाते हैं, अगर चूहों के संख्या कम हो तो आप प्लास्टिक की बोतल का ट्रैप बना कर भी चूहों को पकड़ सकते है । इस तरिके से आप को कोई खर्चा भी नहीं होगा और किसी खतरनाक दवाई की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरीके से आप घर पर भी आसानी से चूहों को पकड़ सकते हैं। आज हम आपको बताते है कि कैसे आप घर पर चूहे पकड़ने की मशीन बना सकते है।

इस विडियो में देखिए इसे कैसे बनाए >>

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.