जानिए अर्जुन कपूर का फिल्म मुबारका कितने की कमाई की

जानिए अर्जुन कपूर का फिल्म ‘मुबारका’ कितने की कमाई की

मुबारका

बॉलीवुड की मुबारका फिल्म की अच्छी खासी सक्सेस मिली है. कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई मुबारका अच्छे खासे भी कमाई कर ली है और रिलीज के बाद 10% प्रॉफिट भी हुआ है. बता दे इस फिल्म के कमाई पूरे 34.92 करोड़ है. पहले दिन रिलीज होने के बाद कमाई की 5.16 करोड़, शनिवार को 7.38 करोड़, रविवार को 10.37 करोड़ और सोमवार को यानि कि कल 3.55 करोड़ कमाई  है. कुल मिलाकर 26. 46 करो रुपए की कमाई की है और दूसरे देशों की बात की जाए तो 8.46 करोड़ कमाई की है.
इस फिल्म  में भूमिका निभाने वाले अर्जुन कपूर ,अनिल कपूर, अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज है. अब देखना यह है कि इस फिल्म की कमाल और धमाल क्या दिखाती है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.