जाने, आपकी किन गलतियों के कारण झड़ने लगते है बाल

बाल जो बढाते है हर लड़की की खूबसूरती और ये किसी भी लड़की को खुबसूरत बना सकते है, ये भी कहा जाता है, की अगर आपके बाल अच्छे है तो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है, बस इसी को लेकर आजकल की लडकिया बालो के लिए क्या क्या नहीं करती है, पर आखिर में उन्हें क्या मिलता है, आखिर में उन्हें सिर्फ मिलता है बालो का झड़ना, तो आज हम बतायेंगे की आपके बालो के झड़ने के क्या कारण हो सकते है, हमे आशा है की आप जब इन कारणों को जान जायेंगे, आपके बाल झड़ने की समस्या कई हद तक कम हो जायेगी, और आपको भविष्य में इससे लड़ने में आसानी भी रहेगी | बाल झड़ने की समस्या से हर एक लड़की परेशान रहती है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे, की फिर भी लडकिया वही गलतिया बार बार करती है, क्यूंकि उन्हें उनके पीछे की वजह नहीं मालूम होती है, अनजाने में लडकिय ये काम कर देती है और बाल झड़ने की समस्या का शिकार हो जाती है, आज जानते है ऐसी कौनसी गलतिया है जिससे लडकिया इस समस्या का शिकार हो जाती है, और उन्हें पता भी नहीं होता है |

पांचवी आठवीं दसवीं बारहवीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का बंपर मौका यहां क्लिक करें

विभिन्न पदों पर सीधे इंटरव्यू से निकली भर्तियाँ अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करे


(1)बाल झड़ने का कारण है ज्यादा शम्पू करना – बालो में चमक लाने के लिए और उन्हें सुन्दर बनाने के लिए हमे हफ्ते में ३ से ४ बार बालो में शैम्पू करते है, लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी ऐसे शैम्पू करने से चमक भले ही आती ,है पर शैम्पू करने से हमारे बालो की जड़े कमजोर हो जाती है, और थोड़े ही दिनों बाद हमे बाल झड़ने की समस्या होने लगती है, दरअसल ऐसा क्यों होता है ऐसे इसलिए होता है क्यूंकि शैम्पू में केमिकल होने के कारण वो बालो की जड़ो को कमजोर कर देते है, और बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न हो जाती है | २. बाल झड़ने का कारण है टाइट हेयरस्टाइल बनाना – आजकल लडकियों को टाइट हेयर स्टाइल बनाना बहुत अच्छा लगता है, जिसके कारण उन्हें बाल टूटने की समस्या होने लगती है, क्यूंकि टाइट हेयरस्टाइल बनाने से बाल खीचने लगते है, और इसके कारण जड़े कमजोर हो जाती है इसलिए हफ्ते में दो या तीन दिन लडकियों को अपने बाल खुले और लूज रखने चाहिए जिससे आपको ऐसी समस्या हो ही ना |

पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में दिये मंत्रियों को ये नसीहत, बनेगा सफलता का कारण

विश्वकप : वार्नर के धमाल से पाकिस्तान की करारी हार, अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया की लम्बी छलांग


(3) बाल झड़ने का कारण है ज्यादा स्ट्रीम देना – बालो को स्ट्रैट करने के लिए लडकिया आजकल प्रेसिंग मशीन का इस्तेमाल करती है जिससे उनके बाल जलते है और जड़े भी कमजोर हो जाती है, इसलिए बालो को स्ट्रैट करने के लिए डेली उन्हें स्ट्रीम न करे सिर्फ कुछ ख़ास मौको पर ही बालो को स्ट्रीम करे ताकि आपको बाल झड़ने की समस्या ही ना हो | (4) बाल झड़ने का कारण है तेल लगाकर सोना – रात को तेल लगाकर बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण है, बाल में तेल लगाकर रात को सोने से बालो में मिटटी जमा हो जाती है, जिससे आपके सर की जड़े कमजोर हो जाती है, और इससे बाल झड़ने की समस्या होने लगती है इसलिए तेल लगाने के दो घंटे बाद बाल धुल जाना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published.