कई लोग है जो जिंदगी में वैसे तो काफी ज्यादा मेहनत करते है और जो चाहते है वो हासिल भी करते है लेकिन अक्सर आप एक चीज नोटिस करते होंगे कि जिन्दगी में सबके परेशानी ज्यादा आती है और पैसा कम आता है इसके कारण कई सारे लोग है जो बड़े ही परेशान रहते है और सोचते है कि काश जिन्दगी आसान होती. अब इसी के लिए आप चाहे तो गणपति महाराज का आशीर्वाद लेकर के कार्य कर सकते है क्योंकि वो कहे ही विघ्नहर्ता जाते है तो आप भी समझ ही सकते है कि उनका आशीर्वाद काफी अधिक सुखदाई और फलदायी होता है.
इसके लिए बुधवार का दिन सर्वोत्तम होता है. इसी दिन आप लाल रंग का कपड़ा अपने घर के मंदिर में बिछा दे और इसके बाद में आप वहां पर गणेश जी की मूर्ती की स्थापना कर दे. इस स्थापना के बाद में आप मंदिर में उसी दिन चांदी का बना हुआ मूषक रख दे.
अगर आप चांदी का बना हुआ मूषक नही ला सकते है तो सिर्फ चांदी की परत का मूषक भी बनवा सकते है और वो मंदिर में अर्पित कर दे और इसके बाद में आप गणेश जी को पुष्प, सिन्दूर, जनेऊ और दुर्वा चढ़ाए और गणेश कथा पढ़े, इसके बाद में परिवार सहित गणेश जी की आरती करके उन्हें धनिये का चूरमा या फिर मोदक लड्डू प्रसाद के रूप में चढ़ा दे. ऐसा करने के बाद में आप वही प्रसाद घर में बाँट दे.
इसके बाद में बाहर कुत्ते को गेहूं की बनी रोटी और गरीब बच्चो को घी के बने हुए लड्डू जो आपने प्रसाद के रूप में चढ़ाए थे वो बाँट दे.बस ये सामान्य से उपाय है जो करके आप गणेश जी को प्रसन्न कर सकते है और इससे आपके काम न सिर्फ अच्छे से होंगे बल्कि आपके घर में धन का भी खूब आगमन होगा.