यूपी के नोएडा में वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार को कुछ ऐसे ही हाल देखने को मिले। बताया जा रहा है कि सोमवार को यहां 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगना है। जिसके लिए जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसके लिए ज्यादा संख्या में लोग पहुंच गए। वहां के हालिया हो गए थे कि हॉस्पिटल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।
डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि प्रशासन के बुलाने पर वहां फोर्स पहुंच गई। एकत्र भीड़ को काबू में किया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने का प्रयास किया। जिला अस्पताल में 18 वर्ष की आयु के लिए 400 और 45 वर्ष की आयु के लिए सॉरी वैक्सीन है। जबकि लगवाने वालों की संख्या इससे कई ज्यादा है।
Punjab | People flout social distancing norms at COVID-19 vaccination centre in Amritsar
“I was afraid of contracting the virus inside the vaccination centre as people are not following social distancing norms,” says a local pic.twitter.com/OgniCwdNaL
— ANI (@ANI) May 10, 2021
यूपी के सहारनपुर गाजियाबाद मेरठ जैसे हिस्सों का भी यही हाल है। जहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की इतनी मात्रा नहीं है। खबर के अनुसार सहारनपुर में दोनों आयु के लोग वैक्सीनेशन दोस्त के लिए बड़ी संख्या में पहुंच गए। बहुत से लोग तो बिना रजिस्ट्रेशन के ही डोज लेने पहुंच गए। ऐसे में सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी।
कई राज्यों का है बुरा हाल
पटना में भी सोमवार को बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। पटना के न्यू गार्डनियर अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की डोज लेने के लिए लोग पहुंच गए। जहां देखा जा रहा है कि कोरोना के बनाए गए नियमों का उल्लंघन हो रहा है। लोगों का कहना है कि वहां की जगह को देखते हुए लोग ज्यादा हैं। ऐसा ही नजारा पंजाब में भी देखने को मिला जहां मैं सीजन सेंटर पर लोग पहुंच गए। पंजाब में भी दोनों सीढ़ियों के लोगों एकत्रित हुए ऐसे में जगह कम और लोग ज्यादा है। अस्पताल के अंदर और बाहर दोनों जगह लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है लेकिन ऐसी कोई सुविधा नहीं है। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके।