सलमान खान की फिल्म तेरे नाम आज भी लोगों को याद रहती है। साल 2003 में आई ये फिल्म उस समय सुपरहिट साबित हुई थी। लेकिन आपको पता है कि तेरे नाम फिल्म के एक कलाकार आज लोकसभा सासंद है। अगर आपको मालूम है तो अच्छी बात है लेकिन नहीं मालूम है तो हम आपको बताते हैं कि कौन सा वो कलाकार है जो आज तेरे नाम फिल्म से लोकसभा सांसद तक का सफर तय किया।

‘तेरे नाम’ में सलमान खान को राधे के रोल में दिखाया गया था जो कॉलेज का बिगड़ा हुआ लड़का होता है, तभी कॉलेज में भूमिका चावला यानी निर्जला की एंट्री होती है। जो एक साधारण पुजारी की सीधी-साधी लड़की है। राधे को निर्जला से प्यार हो जाता है और यहीं से कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट आते हैं। ये फिल्म एक लव ट्रेजेडी थी। और इस प्रेम त्रिकोण फिल्म तेरे नाम के एक किरदार रवि किशन का जो अपनी अदाकारी से सलमान खान के आगे अपना दमदार अभिनय दिखाया।

सलमान खान की तेरे नाम फिल्म से एक्टर को खूब पहचान मिली। फिल्म में रवि किशन ने रामेश्वर का किरदार निभाया था। जिसके बाद वो रातोंरात फिल्म इंडस्ट्री में छा बैठे। केवल सलमान खान की फिल्म ही नहीं बल्कि सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस भी रवि किशन की कामयाबी का एक खूबसूरत पड़ाव रहा है। आज रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सबसे मंहगे हीरो के तौर पर देखा जाता है और यही नहीं एक खास बात और है रवि किशन के साथ।
वर्तमान समय में रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करते हैं और यही नहीं रवि किशन 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से माननीय सासंद चुने गए हैं। यही है रवि किशन की पहचान।